पल्लू. क्षेत्र के गांव पुरबसर से राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस कर्मी प्रेम गिरी गोस्वामी का कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन होने पर उनके परिजनों ने गांव की गौशाला में चारा शैड बनाने के लिये दो लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया है।
गांव में प्रमशन हुए पुलिस कर्मी के सम्मान में रखे गये सामारोह में हैड कांस्टेबल प्रेम गिरी का ग्रामीणों ने माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया। और भविष्य में भी पुलिस की सेवा में रहकर आमजन की सेवा के लिये प्रेरित किया।
इस दौरान सरपंच पतराम आठवाल, रामेश्वर देग, सुल्तान गिरी, ज्ञानी राम रेवाड़, गौशाला अध्यक्ष आईदान वर्मा, सचिव रामकुमार गोस्वामी, खेतगर, भगवानाराम देग, पवन देग, मामराज शर्मा, हुकमाराम, बलराम वर्मा, राधाकृष्ण सुथार, मनसाराम सुथार आदि मौजूद थे। गौशाला में इस सहयोग पर ग्रामीणों व घनश्याम गौशाला समिति ने आभार जताया।